प्रतिनिधि, नामकुम.
जाति, धर्म या वर्ग विशेष के घर पैदा नहीं होती है प्रतिभा. आर्थिक अभाव के कारण कई छात्र-छात्राएं अपनी मेधा व क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. यह परिवार के साथ समाज, राज्य व देश का नुकसान है. मेधा हम सब की संपत्ति है, इसका संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है. उक्त बातें नामकुम टाटीसिलवे रेलवे गुड्स शेड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कही. उन्होंने ट्रक एसोसिएशन द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित करने के कार्य की सराहना की. एसोसिएशन ने क्षेत्र के बुजुर्गों को शॉल, महिलाओं को साड़ी व मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पाठ्य सामग्री व कप देकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन ने पूजा के साथ सामाजिक सरोकार का कार्य कर रही है. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सरकार व संस्था का उद्देश्य रचनात्मक चीजों को लेकर आये. छात्रों से कहा कि जीवन की लड़ाई में प्रतिशत मायने नहीं रखता. आप सामाजिक व सरकार के दृष्टिकोण से आगे बढ़कर समाज निर्माण के लिए कार्य करें. इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन सिन्हा ने दी जा रही स्वास्थ्य, पेंशन व 31 दिसंबर तक चल रही विशेष योजना की विस्तृत जानकारी दी. महानगर दुर्गा पूजा के जय सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह, पीएनबी के जीएम रामचंद्र शर्मा, श्रीराम फाइनेंस के कपिल देव ने भी विचार रखे. एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजदेव सिंह ने अतिथियों को मोमेंटो व शॉल देकर स्वागत किया. संचालन साधु यादव व अध्यक्ष राजकिशोर सिंह यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम स्थल पर लगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों लोगों ने जांच करायी. मौके पर अध्यक्ष राजकिशोर सिंह यादव, अवधेश यादव, पीएन सिंह, अनुज सिंह, पिंटू सिंह, विनोद सिंह, साधु यादव, नागेंद्र सिंह, प्रेम कुमार जयसवाल, कैलाश वर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

