मैक्लुस्कीगंज. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार मिश्रा ने बदलते मौसम व तापमान के उतार-चढ़ाव में अपने व अपनों का रखें ख्याल रखने का परामर्श दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज में सोमवार को इलाज कराने आये ग्रामीणों में ज्यादातर लोगों में मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी, चेचक, बदन दर्द, ऐंठन, पेट में इंफेक्शन, जलन, गैस, उल्टी जैसी बीमारियों के लक्षण दिखे. सभी को इलाज कर आवश्यक सलाह दी गयी. चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मुकेश ने कहा कि अत्यधिक ठंड पड़ने पर मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान एक डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री के आसपास हो जाता है. बदलते मौसम व तापमान के उतार चढ़ाव में अपने व परिजनों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक सतर्कता बरतनी है. कहा कि ज्यादा हाई प्रोटीन वाली, तली भुनी चीजों का सेवन से बचने की सलाह दी है. ठंड लगने पर गरिष्ठ भोजन नहीं करने, हरी सब्जियों और मौसमी फलों का सेवन के साथ भूख से कम आहार लेने की बात कही है. गंभीर समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत निकटतम चिकित्सीय सलाह लेने का आग्रह किया गया. डॉ मुकेश ने क्षेत्र की माताओं से अपने शिशुओं को ससमय टीकाकरण की अपील की. मौके पर एमपीडब्ल्यू सुमीत कुमार, एएनएम लक्ष्मी कुमारी, अनिता मुंडा, पुतुल कुमारी अन्य मौजूद थे.
मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी, ऐंठन, पेट में इंफेक्शन की शिकायत बढ़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

