38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: लुगू पहाड़ पर नहीं लगेगा हाइडल पावर प्लांट, CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक में हुआ निर्णय

टीएसी (जनजातीय परामर्शदातृ परिषद ) की बैठक में बोकारो जिला स्थित आदिवासी संतालियों के धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT को किसी भी हाल में स्थापित नहीं होने दिए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज बुधवार को झारखंड मंत्रालय में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की 26वीं बैठक हुई. इसमें टीएसी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में लुगू पहाड़ पर हाइडल पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट (LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT) को किसी भी हाल में स्थापित नहीं होने दिए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रो स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में गठित उपसमिति के कार्यकाल को अगले 1 वर्ष के लिए अवधि विस्तार दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति दी गई. बैठक में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) द्वारा सीएनटी एक्ट के अंतर्गत 26 जनवरी 1950 के समय राज्य के भीतर जो जिले और थाने स्थापित थे, उन्हीं को जिला और थाना मानते हुए धारा-46 के तहत जमीन-खरीद बिक्री के लिए मान्यता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर थाना क्षेत्र की बाध्यता को लेकर जांच-पड़ताल के बाद नए नियम बनेंगे. मौके पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री सह टीएसी के उपाध्यक्ष चंपई सोरेन, विधायक सह टीएसी सदस्य प्रो स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन, दीपक बिरुआ, भूषण तिर्की, सुखराम उरांव, दशरथ गगराई, विकास कुमार मुंडा समेत अन्य मौजूद थे.

लुगू पहाड़ को संरक्षित करने का निर्णय

टीएसी (जनजातीय परामर्शदातृ परिषद ) की बैठक में विचार के बाद टीएसी द्वारा बोकारो जिला स्थित आदिवासी संतालियों के धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT को किसी भी हाल में स्थापित नहीं होने दिए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री-सह-अध्यक्ष जनजातीय परामर्शदातृ परिषद हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार हर हाल में आदिवासी समुदाय की आस्था और विश्वास का धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ को संरक्षित करने का काम करेगी. हमारी सरकार किसी भी समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने देगी. जनभावना के अनुरूप टीएसी द्वारा LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT को लुगू पहाड़ में स्थापित नहीं होने दिए जाने के संबंध में आज की बैठक में लिया गया निर्णय महत्वपूर्ण है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड स्थापना दिवस पर 7042 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 18034 युवाओं को ऑफर लेटर, देखिए शानदार तस्वीरें

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि की भूमिका अहम

टीएसी की बैठक में वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक राज्यव्यापी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी मंत्री को अपनी महती भूमिका निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में बिरसा आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को सुनिश्चित कराया जा सके. इस पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

Also Read: झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही

वन पट्टा वितरण में तेजी लाने का निर्देश

बैठक में वन अधिकार अंतर्गत अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान के अंतर्गत राज्य के वैसे आश्रित जो वनों पर निर्भर हैं, उनके बीच व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टे का वितरण तेज गति से किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में झारखंड में पेसा कानून लागू किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) के सदस्यों से राज्य में बेहतर पेसा कानून लागू किया जा सके, इस निमित्त उनके लिखित सुझाव भी मांगे गए. बैठक में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 पर चर्चा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श-किया गया.

Also Read: रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री सह टीएसी के उपाध्यक्ष चंपई सोरेन, विधायक सह टीएसी सदस्य प्रो स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन, दीपक बिरुआ, भूषण तिर्की, सुखराम उरांव, दशरथ गगराई, विकास कुमार मुंडा, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की, मनोनीत सदस्य विश्वनाथ सिंह सरदार, जमल मुंडा, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में बारिश के आसार, महापर्व छठ में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें