रांची.
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने सूर्या हांसदा प्रकरण पर भाजपा नेता के बयान को भ्रामक व तथ्यहीन बताया. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा को सामाजिक कार्यकर्ता बताकर भाजपा जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण हुआ है.उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बीच यह चर्चा आम है कि सांसद दीपक प्रकाश व्यक्तिगत लाभ के लिए सूर्या हांसदा मामले को तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह इस गंभीर मामले को सियासी मंच बना रही है, वह न केवल पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है, बल्कि आदिवासी समाज का भी अपमान है. भाजपा को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि सूर्या पर दर्ज 24 से अधिक मुकदमों का सच क्या है. क्या अवैध खनन व तस्करी में भाजपा से जुड़े कुछ चेहरे शामिल नहीं रहे हैं? विनोद पांडेय ने कहा कि प्रदेश भाजपा दिल्ली के इशारे पर काम करती है. प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र ही भाजपा का अंतिम ध्येय बनकर रह गया है. राज्य सरकार ने शुरुआत से ही इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और न्यायिक जांच के साथ-साथ सीआइडी जांच भी प्रक्रियाधीन है. भाजपा नेताओं को बिना ठोस प्रमाण के पुलिस और सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बजाय जांच एजेंसियों पर भरोसा रखना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

