17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand politics: झारखंड BJP के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में, JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का दावा

jharkhand politics: हेमंत सोरेन के आवास में UPA की बैठक के बाद झामुमो नेता Supriyo Bhattacharya ने कहा कि हम इंटैक्ट हैं. हमें 50 लोगों का समर्थन प्राप्त है. JMM, कांग्रेस और RJD के सभी विधायक मीटिंग में शामिल हुए.

Jharkhand Politics Latest News: झारखंड में जारी राजनीतिक हलचल (Jharkhand Politics Today) के बीच सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने विस्फोटक दावा किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 16 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि एक नेता की वजह से भाजपा के लोगों में रोष है.

हेमंत सोरेन सरकार को कोई दिक्कत नहीं: सुप्रियो भट्टाचार्य

राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के (Jharkhand CM Hemant Soren) आवास में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की बैठक के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता श्री भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. हम इंटैक्ट हैं. हमें 50 लोगों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सभी विधायक मीटिंग में शामिल हुए.

Also Read: झारखंड में यूपीए की बैठक खत्म, हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना, शाम में 7 बजे फिर होगी बैठक
निशिकांत दुबे की वजह से भाजपा में रोष

सीनियर जेएमएम लीडर ने कहा कि बिहार से आकर देवघर की राजनीति करने वाले भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के खिलाफ भाजपा में रोष है. उनका इशारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey BJP) की ओर था. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वह उन्हें राजनीतिक वाचाल कहते हैं.

हम सभी बस में बैठ चुके हैं

यह पूछे जाने पर कि क्या यूपीए के विधायकों को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी बस में बैठ चुके हैं. शाम को फिर मिलेंगे. यह पूछने पर कि क्या विधायकों को सुबह-शाम सीएमओ में हाजिरी लगाने को कहा गया है, उन्होंने कहा कि हाजिरी नहीं बनाना है. बैठना है.

Also Read: हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए की बैठक में क्या-क्या हुआ, देखें Video
सभी विधायक अपने-अपने घर में रहेंगे

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आज की बैठक में सभी विधायकों ने एकजुटता का परिचय दिया. सभी दलों के नेताओं ने कहा कि भाजपा की कोई भी साजिश यहां कामयाब नहीं होने देंगे. कोई रणनीति नहीं बनी. रणनीति फ्लोर पर बनती है. हम फिर बैठक करेंगे. सभी विधायक अपने-अपने घर पर रहेंगे. किसी को कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है.

पहले राज्यपाल का फैसला आने दीजिए

यह पूछे जाने पर कि क्या विधायक छत्तीसगढ़ जायेंगे, उन्होंने कहा कि झारखंड छोड़कर कोई छत्तीसगढ़ जाता है क्या? यह पूछे जाने पर कि राज्यपाल के फैसले पर झामुमो की क्या रणनीति होगी, श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पहले राज्यपाल का फैसला आने दीजिए.

Also Read: झारखंड में यूपीए की बैठक खत्म, हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना, शाम में 7 बजे फिर होगी बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें