26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news इंदिरा गांधी विद्यालय में नामांकन के लिए दो तक जमा करें आवेदन

नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित स्कूलों के लिए भी होगी प्रवेश परीक्षा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित स्कूलों के लिए भी होगी प्रवेश परीक्षा : 21 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा, 27 जुलाई को होगी परीक्षा रांची . राज्य के तीन आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. आवेदन झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है. विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जैक द्वारा इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग व नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट की तर्ज पर दुमका व चाईबासा में संचालित विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन जमा लिया जा रहा है. आवेदन दो जुलाई तक जमा लिया जायेगा. विद्यार्थियों को ऑनलाइन जमा फॉर्म का प्रिंट निकालकर इसे संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराना होगा. इसके बाद आवेदन संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तीन जुलाई तक आवेदन जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चार जुलाई तक आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकेगा. 21 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा, जबकि परीक्षा 27 जुलाई को होगी. परीक्षा 200 अंकों की होगी. इनमें गणित, भाषा व रिजनिंग की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. इसके अलावा सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान की परीक्षा 50 अंकों की होगी. परीक्षा दो पाली में होगी, दोनों पाली में 100 अंक की परीक्षा होगी. 24 से डाउनलोड होगा मदरसा परीक्षा का प्रवेश पत्र राज्य में मदरसा की परीक्षा एक जुलाई से शुरू होगी. प्रवेश पत्र 24 जुलाई से झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट से डाउनलोड होगा. मदरसा की प्रायोगिक परीक्षा नौ से 17 जुलाई तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा संबंधित मदरसा द्वारा ली जायेगी. रौल शीट व परीक्षा सामग्री का वितरण 26 से 28 जून तक किया जायेगा. मध्यमा की प्रायोगिक परीक्षा नौ जुलाई से मध्यमा की परीक्षा एक से आठ जुलाई तक होगी. जबकि प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन नौ से 16 जुलाई तक होगा. प्रवेश पत्र जैक के वेबसाइट से 23 जुलाई से डाउनलोग होगा. स्कूलों को प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा से संबंधित परीक्षा सामग्री जैक कार्यालय से पांच जुलाई तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub