रांची. डीएसपीएमयू में कॉमर्स विभाग की फीस वृद्धि के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ और आइसा का आंदोलन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. तालाबंदी के कारण विवि में पठन-पाठन पूरी तरह बाधित रहा. सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र कैंपस पहुंचे, लेकिन कक्षाएं बंद होने के कारण वे इधर-उधर घूमते रहे और बाद में निराश होकर लौट गये. विवि मुख्य द्वार पर छात्र संगठनों ने धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए फीस वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि जब तक फीस पर स्पष्ट निर्णय नहीं होता, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी और आंदोलन तेज किया जायेगा.
वर्ष 2022 से यह प्रणाली लागू है: विवि प्रशासन
विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार ने तालाबंदी को अनुचित बताते हुए कहा कि किसी एक विभाग के मुद्दे पर पूरी यूनिवर्सिटी को बंद कर देना और क्लास बाधित करना छात्र संगठनों के अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

