रांची. टेंडर हार्ट स्कूल में समर कैंप लगाया गया. मौके पर विद्यार्थियों के लिए कराटे, किक बॉक्सिंग, योग, नृत्य, चित्रकला तथा संस्कृत संवाद जैसी गतिविधियां आयोजित की गयीं. जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. संस्कृत संवाद कार्यशाला में छात्रों और शिक्षकों ने पूरे सप्ताह संस्कृत में संवाद करने की कला सीखी. इस मौके पर गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज, रांची के प्राचार्य डॉ शैलेश कुमार मिश्र ने इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति और संस्कारों से दृढ़तापूर्वक जुड़ी रहेगी. विद्यार्थियों ने फुटबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल आदि खेलों में भाग लिया.
सर्वांगीण विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है स्कूल
विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह की गतिविधियों ने बच्चों के व्यक्तित्व में जो सकारात्मक परिवर्तन लाया है, वह जीवनभर काम आयेगा. स्कूल विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है. इस अवसर पर प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे मोहंती और उप प्राचार्या शिवांगी शुक्ला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है