रांची (संवाददाता). ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) झारखंड कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न जिलों के कई छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के कोषाध्यक्ष शमशुल आलम शामिल हुए. इससे पहले विद्यार्थी जुलूस के रूप में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से राजभवन तक गये. प्रदर्शनकारी नौ साल से जेटेट परीक्षा का आयोजन नहीं होने, टीजीटी-पीजीटी के 8900 सरेंडर पदों पर फिर से नियुक्ति करने, सभी यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति जल्द करने, गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने, निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने संबंधी नारे लगाये. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष समर महतो ने कहा कि झारखंड की स्थापना के साथ लाखों लोगों का सपना था कि झारखंड राज्य चौमुखी विकास करेगा. सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में झारखंड की अलग पहचान होगी. परंतु आज झारखंड में कई कमियां और खामियां स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही हैं. मौके पर प्रदेश सचिव सोहन महतो, अमर महतो, रिंकी बांसियार, युधिष्ठिर कुमार, खुशबू कुमारी, प्रदीप कुमार यादव, विशेश्वर महतो, जूलियस फूचिक, युधिष्ठिर प्रमाणिक, शुभम कुमार झा, अमन सिंह सविता सोरेन, कार्तिक गोप, झरना महतो, बबीता सोरेन सहित विभिन्न जिलों से आये छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

