प्रतिनिधि, मेसरा.
पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में जवाहर नवोदय विद्यालय पटना संभाग के द्वारा 27वां क्षेत्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025 आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में बिहार के मुंगेर से 14 छात्र व 25 छात्राएं, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से 18 छात्र व 37 छात्राएं, हजारीबाग से 22 छात्र व 28 छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संसद की कार्यवाही का प्रदर्शन किया. जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय पुरुलिया को प्रथम व मुंगेर द्वितीय व हजारीबाग को तृतीय स्थान मिला. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त आरके चौधरी, मनन विद्या के प्राचार्य रेखा नायडू ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक व संसदीय प्रक्रिया की समझ तथा उनके भीतर छुपे नेतृत्व कौशल को विकसित करना था. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में लोकतंत्र व संसदीय प्रक्रिया तथा नेतृत्व कौशल का सक्रिय विकास होता है. सभी विद्यार्थी देश के भविष्य हैं. विशिष्ट अतिथि ने संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान संसदीय गरिमा को बनाये रखने का सुझाव दिया. प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर एनसीसी पदाधिकारी अजीत मंडल, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.मेसरा में क्षेत्रीय युवा सांसद प्रतियोगिता 2025 का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

