11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news एचइसी प्रबंधन को दिया नौ जुलाई को हड़ताल का नोटिस

यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव ने प्रबंधन को लिखे पत्र में कहा है कि देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में 18 मार्च को हड़ताल करने की घोषणा की थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया था.

रांची. हटिया कामगार यूनियन एटक ने सेंट्रल ट्रेड यूनियन द्वारा नौ जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर एचइसी प्रबंधन को नोटिस दिया है. इस संबंध में यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव ने प्रबंधन को लिखे पत्र में कहा है कि देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में 18 मार्च को हड़ताल करने की घोषणा की थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया था. अब हड़ताल नौ जुलाई को होगी. उन्होंने कहा है कि यह हड़ताल 18 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से एचइसी के पुनरोद्धार के लिए तीन हजार करोड़ देने, कर्मियों को न्यूनतम वेतन 26 हजार देने, सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतन, न्यूनतम वेतन नौ हजार देने, पुराना पेंशन स्कीम लागू करने, पीएसयू कंपनियों का निजीकरण नहीं करने, खाली पदों को भरने, नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने आदि की मांग शामिल हैं.

एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकाले

रांची. चुटिया स्थित एसबीआइ बैंक की एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में काली मंदिर के पास किराये के घर में रहनेवाले राजू कुमार ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने गये, तो डेबिट कार्ड मशीन में फंस गया. मेरे पीछे एक व्यक्ति खड़ा था. उसने कहा कि दीवार पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है, उस पर कॉल कीजिये. उस पर कॉल करने पर कहा गया कि मैं एक आदमी भेज रहा हूं. तब वे कुछ देर के लिए घर चले गये. फिर घर से एटीएम पर आये, तब देखा कि मशीन में कार्ड नहीं था और न ही वहां कोई आदमी था. कुछ देर बाद मेरी एटीएम से 14742 रुपये निकासी होने का मैसेज आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel