रांची. अबुआ साथी ऐप पर आ रही शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है. ऐप पर मिली शिकायत के बाद खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया गया. वहीं, काफी दिन से डंप पड़े कचरा का उठाव भी हुआ. पुंदाग के गांधी चौक निवासी शिव साहू ने काफी समय से खराब स्ट्रीट लाइट के बारे में जानकारी दी थी. वहीं, सेल सिटी जवाहर नगर रोड नंबर तीन के सुभाष कुमार ने कचरा का उठाव नहीं होने और दुर्गंध की समस्या से अवगत कराया था. वहीं, ऐप पर सोनी देवी, पूजा कुमारी और कविता कुमारी ने मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी. इसपर तीनों को एक साथ तीन महीने की राशि का भुगतान कराया गया.
पॉलिटेक्निक परीक्षा 18 को, केंद्रों के आसपास लगेगी निषेधाज्ञा
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 मई को है. परीक्षा राजधानी के नौ केंद्रों पर होगी. एक पाली में हाेने वाली परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर एक बजे तक होगी. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित कराने और विधि व्यवस्था कायम करने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी.पोटेंशियल इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ
जिला प्रशासन की पहल पर गुरुवार काे डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पोटेंशियल इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ किया. इसके तहत 100 स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उत्प्रेरित किया जायेगा. महत्वाकांक्षी उद्यमियों को उनके विचारों के तहत उद्यमों में बदलाव लाकर उनका मार्गदर्शन, कौशल विकास और वित्त में सहयोग किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है