10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ा व उल्टी गिनती प्रतियोगिता कर मनायी श्रीनिवास रामानुजन की जयंती

सरस्वती विद्या मंदिर, करकट्टा में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनायी गयी.

खलारी. सरस्वती विद्या मंदिर, करकट्टा में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह एवं गौरीशंकर कामिला द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया. छात्र-छात्राओं के बीच पहाड़ा प्रतियोगिता, उल्टी गिनती दौड़, सूत्र लेखन सहित विभिन्न गणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने मात्र 12 वर्ष की आयु में ही त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी. उन्होंने संख्या सिद्धांत और अनंत श्रेणियों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण खोजें कीं. वहीं आचार्य संजीव कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को गणित से जुड़े कई उपयोगी टिप्स दिये. कार्यक्रम में आचार्य चंद्रभूषण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, गोविंद चौहान, विक्रम पांडेय, दिलीप शर्मा, उमेश कुमार, सूरज कुमार, आचार्या पूनम पाठक, बसंती कुमारी, नूतन सिंह, रीमा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel