12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड समेत छह राज्यों में चलाया स्पेशल साइबर ऑपरेशन

देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे

ब्यूरो, नयी दिल्ली/रांची़ देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में अक्सर धोखाधड़ी, जालसाजी, ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. साइबर ठगों ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर भी ठगी करने की कोशिश की. हाल में साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साइबर विंग के साउथ वेस्ट जिले की ओर से ””स्पेशल साइबर ऑपरेशन”” चलाया गया. इस ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. साइबर टीम ने छह खास मामलों को लेकर कई राज्यों में छापेमारी कर 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साइबर सेल की ओर से राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. यह छापेमारी ऑनलाइन शेयर मार्केट निवेश, टेलीग्राम के जरिये घर से ऑनलाइन काम करने के नाम पर ठगी करने, फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिये ठगी करने, 99 एकड़ ऐप और क्विक ऐप के जरिये धोखाधड़ी करने और ड्राइव ट्रैक प्लस कार्ड जालसाजी से जुड़े छह मामलों को लेकर की गयी. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात, जोधपुर और अजमेर, झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा और गिरिडीह, मध्य प्रदेश के राजगढ़, मध्य प्रदेश के सीहोर, बिहार के समस्तीपुर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और महाराष्ट्र के मुंबई में स्पेशल साइबर ऑपरेशन के तहत छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान इन छह अलग-अलग मामलों में साइबर क्राइम की टीम ने 17 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों से दिल्ली साइबर सेल की टीम पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel