22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Somesh Soren Net Worth: न सोना न गाड़ी, रामदास सोरेन के बेटे सोमेश के पास जानें कितनी है संपत्ति?

Somesh Soren Net Worth: 11 नवंबर को घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. झामुमो ने पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. घोषणा पत्र में सोमेश ने अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. उनके एफिडेविट के आधार पर हम उनके और उनकी पत्नी के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं.

Somesh Soren Net Worth: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की कुल संपत्ति 63,94,258 रुपये है. जिसमें चल संपत्ति 6,77,258 रुपये और अचल संपत्ति 57,17,000 रुपये है. बड़ी बात है कि सोमेश के पास न तो कोई गाड़ी है और न ही सोना है. हालांकि उनकी पत्नी के पास 30 ग्राम सोना है. सोमेश की पत्नी के पास 4,75,833 रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा सोमेश के हाथ में 22,680 रुपये कैश है. वहीं जबकि पत्नी के हाथ में 20,000 रुपये कैश है.

सोमेश सोरेन की वार्षिक आय कितनी है?

झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन की कुल वार्षिक कमाई 2024-25 के आयकर रिटर्न फाइल के अनुसार 669280 रुपये है. सोमेश की मुख्य कमाई पेट्रोल पंप (स्वर्णरेखा ऑटोमोबाइल्स) से होती है.

सोमेश से अधिक कमाती हैं पत्नी रशमिता मार्डी

झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन से अधिक उनकी पत्नी कमाती हैं. सोमेश की पत्नी इंडियन बैंक में कार्यरत हैं. उनकी सैलरी 92359 रुपये है. सोमेश की पत्नी की सलाना कमाई (2024-25) 1108308 रुपये है.

ये भी पढ़ें: Ghatshila By Election: घाटशिला उपचुनाव में 3 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, 14 के बीच मुकाबला

सोमेश के पास एक भी सोना नहीं, पत्नी के पास 30 ग्राम गोल्ड

सोमश सोरेन के पास एक भी ग्राम सोना नहीं है. हालांकि पत्नी के पास 30 ग्राम का सोना है, जिसकी कीमत करीब 4,50,000 रुपये है. सोमेश के पास 40 ग्राम का चैन (कीमत- 40 हजार रुपये), 8 ग्राम चांदी में लगा पन्ना स्टोन (कीमत- 20 हजार रुपये), 5 ग्राम चांदी में लगा गोमेद स्टोन (कीमत- 15 हजार रुपये), 8 ग्राम चांदी में लगा नीलम पत्थर (कीमत- 35 हजार रुपये).

कितने पढ़े-लिखे हैं सोमेश सोरेन

झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने BTech की डिग्री ली है. 2011 में उन्होंने ओडिशा के बीजू पटनायक विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री ली थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel