ओरमांझी. दडदाग स्थित राम भवन परिसर में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर अग्नि वीर इंडियन आर्मी में ओरमांझी प्रखंड से चयनित जवानों को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि अग्नि वीर इंडियन आर्मी के लिए चयनित जवान ओरमांझी प्रखंड के विभिन्न गांव के रहनेवाले हैं, जो पतरा ग्राउंड बरवे ओरमांझी में अभ्यास करते थे. नौकरी प्राप्त करनेवाले जवान रोहित कुमार ग्राम रुक्का, दिनेश भोक्ता ग्राम मनातू ,पंकज कुमार ग्राम डहु, गुलाब मुंडा ग्राम मनातू, राजन कुमार ग्राम सांती सदमा, शुभम बेदिया ग्राम खीरा बेड़ा व देव विशाल मुंडा ग्राम कोयलारी इरबा निवासी को पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने अंग वस्त्र व माला पहना कर सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिला के पूर्व अध्यक्ष रंधीर कुमार चौधरी, चाडू पंसस अनिल कुमार महतो, रूपेश कुमार महतो, रंजीत कुमार, श्यामदेव महतो, सत्येंद्र कुमार, उमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

