20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 लाभुकों को सोलर चालित पंप दिया गया

बारीडीह पंचायत के 10 लाभुकों के बीच खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सोलर चालित पानी मशीन का वितरण किया.

ओरमांझी.

प्रखंड अंतर्गत ग्राम बारीडीह स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को बारीडीह पंचायत के 10 लाभुकों के बीच खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सोलर चालित पानी मशीन का वितरण किया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, बीडीओ कामेश्वर बेदिया, विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन महतो, मुखिया पार्वती देवी, पंसस शशि मिश्रा, अली जान अंसारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

मोहर्रम का पगड़ी रस्म छह को, जुलूस सात को : कांके.

पिठोरिया सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. जिसमें छह जुलाई को पिठोरिया चौक पर रस्मे पकड़ी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसमें समाज के बुद्धिजीवी, समाजसेवियों और क्षेत्र के तमाम अखाड़ों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं सात जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. सेंट्रल मोहर्रम कमेटी पिठोरिया के सदर सुभान अंसारी ने बताया कि पिठोरिया क्षेत्र के आसपास के सभी गावों पिरुटोला, नयाटोली, भागलपुर, कोनकी, बाढ़ू, मदनपुर, कोकदोरो, बालू, सेमरटोली के अखाड़ा जुलूस में शामिल होते हैं. मौके पर अंजुमन सदर सज्जाद खलीफा, फिरोज आलम, आसिफ खलीफा, आरिफ, सिकंदर अंसारी, सरफराज आलम, इबरार अहमद, खुर्शीद, तबरेज, असगर, सफदर अली, एजाज, मोजाहीर, सरवर खान, सुहेब, कलाम, मुर्शीद, शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel