10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रातू रोड फ्लाईओवर में अगर हो गया यह काम तो बढ़ जायेगी रांची की खूबसूरती, लेकिन प्रस्ताव को नहीं मिली स्वीकृति

Ratu Road Flyover : रातू रोड में फ्लाईओवर के नीचे पेंटिंग कर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन, अब तक इस प्रस्ताव को मंत्रालय की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है. हालांकि अब तक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण फिलहाल सामान्य पेंटिंग शुरू कर दी गयी है.

Ratu Road Flyover : राजधानी रांची के रातू रोड में फ्लाईओवर का काम अपने अंतिम चरण में है. फ्लाईओवर के नीचे पेंटिंग कर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन, अब तक इस प्रस्ताव को मंत्रालय की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है. फ्लाईओवर के नीचे झारखंडी कला संस्कृति से संबंधित पेंटिंग बनाने के लिए स्वीकृति मांगी गयी है. हालांकि अब तक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण फिलहाल सामान्य पेंटिंग शुरू कर दी गयी है.

सोहराई पेंटिंग बढ़ाएगी शहर की खूबसूरती

केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से झारखंडी कला संस्कृति से संबंधित पेंटिंग बनाने के लिए स्वीकृति मिलने के बाद सोहराई सहित अन्य झारखंडी कला से संबंधित पेंटिंग बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा. इस पेंटिंग के माध्यम से झारखंड के प्रमुख स्थलों और पशुओं पर आधारित पेंटिंग भी की जायेगी. फिलहाल फ्लाईओवर के नीचे सामान्य पेंटिंग शुरू हो गयी है, जो कि बेहद खूबसूरत लग रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप बनकर तैयार

इधर भारी विरोध के बीच सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप बनकर तैयार हो गया है. इस पर अलकतरा का काम पूरा कर इसी अंतिम रूप दिया गया. हालांकि अब भी कुछ छोटे-मोटे काम बाकी है. फिनिशिंग का काम भी तेजी से चल रहा है. कई जगहों पर साउंड बैरियर भी लगाये जा रहे हैं. रैंप निर्माण के बाद अब सड़क चौड़ीकरण का काम भी अंतिम चरण में है. मंगलवार (29 अप्रैल) को इंजीनियरों ने अल्योवर और सर्विस रोड की स्थिति का जायजा लिया. अब फ्लाईओवर के उद्घाटन का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना के लाभुक ध्यान दें! आज ही निबटा लें यह जरूरी काम, इस दिन से आने लगेगा पैसा

झारखंड में बनेगा एक्वा पार्क, राज्य के 100 मतस्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा हैदराबाद

झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel