नामकुम.
टाटीसिलवे के मिश्रा टोली निवासी श्रीकांत मिश्रा के घर में मंगलवार की शाम एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. घरवालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. परंतु शाम होने की वजह से टीम नहीं पहुंची. बुधवार को सर्प मित्र के साथ पहुंची टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम श्रीकांत मिश्रा ने आंगन में अजगर सांप देखकर परिजनों व आसपास के लोगों को बताया. देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. वन विभाग को सूचना दी गयी, परंतु टीम के नहीं पहुंचने ग्रामीणों नाराजगी जतायी. आंगन में अजगर होने की वजह से पूरा परिवार दहशत में था. सभी ने भगाने का प्रयास किया, परंतु अजगर आंगन में लगे आम पेड़ की डाल से लिपट गया. लगातार फोन करने व गुहार लगाने के बाद बुधवार की सुबह सर्प मित्र के साथ टीम पहुंची और उसे पकड़कर साथ ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

