13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बंद रहेगा सिरमटोली से पटेल चौक के बीच वाहनों का प्रवेश, जानें क्या है वैकल्पिक मार्ग

इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि सिरमटोली फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी ने आवेदन देकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनाती करने की मांग की थी

सिरमटोली फ्लाइओवर में गर्डर लगाने का काम किया जायेगा. इसको लेकर सिरमटोली से पटेल चौक तक 17 जून से पांच जुलाई तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान सिरमटोली चौक से सेरसा स्टेडियम, रेलवे भर्ती बोर्ड व रांची रेलवे स्टेशन होते हुए वाहन पटेल चौक की ओर जायेंगे और इसी रूट से सिरमटोली की ओर जायेंगे.

हालांकि, इस रोड में रहने वाले लोग वाहन लेकर आ-जा सकते हैं. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि सिरमटोली फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी ने आवेदन देकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनाती करने की मांग की थी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सिरमटोली चौक, रेलवे भर्ती बोर्ड और पटेल चौक के पास पूर्व से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. आवश्यकतानुसार और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा जाम की समस्या होने पर चुटिया ट्रैफिक थाना का अभियान दल वहां कैंप करेगा.

कचहरी से न्यूक्लियस मॉल तक अंडरपास बनाने की है योजना

कचहरी चौक से जेल चौक स्थित न्यूक्लियस मॉल तक अंडरपास बनाने की योजना जुडको तैयार कर रहा है. इसके लिए कचहरी चौक स्थित मंदिर को पास में स्थित सरकारी भूमि पर शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है. अलबर्ट एक्का चौक को जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़कों की चौड़ीकरण योजना के तहत अंडरपास बनाने का फैसला किया गया है. इसके लिए डीपीआर बनाने का कार्य दिल्ली की परामर्शी कंपनी मास एंड वॉयस को दिया गया है.

परामर्शी कंपनी कचहरी से लाइन टैंक तालाब होते हुए अलबर्ट एक्का चौक और कचहरी से डॉ जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सड़क को फोरलेन करने की भी योजना बना रही है. जुडको ने परामर्शी कंपनी को इस इलाके को ग्रीन जोन के रूप में विकसित करने की भी योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही पार्किंग की भी उचित व्यवस्था करने को कहा है.

सड़कों के चौड़ीकरण के साथ यूटिलिटी डक्ट भी लगाया जायेगा. उसमें बिजली, पानी, ऑप्टिकल फाइबर समेत अन्य आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था होगी. पिछले दिनों नगर विकास विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी प्रस्तावित योजना से अवगत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें