16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR का झारखंड में होगा जोरदार विरोध, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हुआ फैसला

SIR Protest Jharkhand: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में एसआईआर का विरोध करने का ऐलान कर दिया है. पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में मंगलवार को इस पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया. कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया है कि कार्यसमिति की बैठक में एसआईआर की प्रक्रिया का विरोध करने के साथ-साथ दिल्ली में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में झारखंड की सक्रिय भागीदारी पर भी गहन चर्चा हुई.

SIR Protest Jharkhand: झारखंड में गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) का जोरदार विरोध किया जायेगा. 14 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में प्रदेश के कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी होगी. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने मंगलवार को दी.

14 दिसंबर को दल्ली जायेंगे झारखंड के कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता

राकेश सिन्हा ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. इसमें 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारी पर गहन चर्चा हुई. रैली में अधिक से अधिक भागीदारी झारखंड से हो, इसकी जिलावार समीक्षा की गयी.

नागरिकों के अधिकार छीन रही केंद्र सरकार – केशव महतो कमलेश

कार्यसमिति की बैठक में नेताओं ने कहा कि झारखंड में एसआईआर के तहत होने वाले मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया का विरोध किया जाये. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है. वर्तमान सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर उनके अधिकारों को छीन रही है.

इसे भी पढ़ें : SIR Form: अभी तक नहीं भरा फॉर्म तो घबराएं नहीं, ईसीआई ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है एनुमरेशन फॉर्म भरने की तारीख

वोटर लिस्ट से काटे जा रहे विपक्ष के वोटरों के नाम – कांग्रेस

कमलेश ने कहा कि चुनाव आयोग के माध्यम से देश में एसआईआर के माध्यम से विपक्ष के समर्थक मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़कर राज्यों के चुनाव में वोट की चोरी हो रही है. देश में भय का माहौल है. लोग आशंकित हैं. आम जनता को लोकतंत्र के खत्म होने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि तय रणनीति के तहत केंद्र जनता को मानसिक प्रताड़ना दे रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनता एसआईआर की जटिल प्रक्रिया समझने में परेशान – कमलेश

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता एसआईआर की जटिल प्रक्रिया समझने में परेशान है. दशकों पुराने कागज खोजे जा रहे हैं. काम के दबाव में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं. देश की जनता पर राजशाही जुल्म हो रहा है. कांग्रेस यह नहीं देख सकती. इसका जोरदार विरोध होगा. 14 दिसंबर की रैली में शामिल होने के लिए झारखंड से 5000 लोग दिल्ली जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : SIR in Bengal : बंगाल में फर्जी मतदाताओं को AI की मदद से ऐसे पकड़ेगा चुनाव आयोग

SIR Protest Jharkhand: बैठक में ऑनलाइन जुड़े सभी जिलाध्यक्ष

सभी जिलों के अध्यक्ष बैठक में ऑनलाइन जुड़े थे. बैठक में झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडे सिंह के अलावा बंधु तीर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, अनादि ब्रह्म, ब्रजेंद्र सिंह, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, आलोक कुमार दुबे, प्रेम प्रकाशनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, रोशन लाल भाटिया, चंद्रशेखर शुक्ला, विजय चौबे, विजय सिंह, अनुकुलचंद्र मिश्रा, मदन महतो, विनय सिन्हा, दीपू तनवीर आलम, सुरेंद्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव समेत अन्य लोग अपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

SIR का विरोध, चुनाव आयोग के खिलाफ 3 जिलों में रोष जतायेंगी ममता बनर्जी, निकालेंगी रैलियां

SIR Bengal 2026: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भाग रहे बांग्लादेशियों ने घुसपैठ के विमर्श को धार दी

एसआईआर में जान का जोखिम! सीईओ बंगाल के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, बीएलओ के लिए मुआवजे की मांग

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel