प्रतिनिधि, खलारी.
सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत केडीएच में निर्माणाधीन सायलो प्रोजेक्ट में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ. सायलो प्रोजेक्ट का कार्य कर रही मधुकान कंपनी के साइट पर काम के दौरान एक मजदूर करीब पांच मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. दुर्घटना में मजदूर बीरेंद्र राम का बायां पैर गंभीर रूप से घायल हो गया. सहकर्मियों की मदद से घायल मजदूर को सीसीएल के डकरा स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान बताया गया कि मजदूर के पैर का घुटना चूर हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. मालूम हो कि करीब एक माह पूर्व इसी सायलो प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक अन्य मजदूर की भी दुर्घटना में मौत हो चुकी है. बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं होने से मजदूरों में भारी नाराजगी और दहशत का माहौल है. एनके एरिया के केडीएच में निर्माणाधीन सायलो प्रोजेक्ट सीसीएल की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. परियोजना के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका आनलाइन शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री ने किया था. बावजूद, लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने कंपनी प्रबंधन की कार्यप्रणाली और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पहुंचे मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने मधुकान कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये. घायल मजदूर के इलाज का पूरा खर्च कंपनी द्वारा वहन करने तथा इलाज की अवधि के दौरान उसका मासिक वेतन भी नियमित रूप से जारी रखने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की अनदेखी जारी रही तो मजदूर संगठन आंदोलन करने को विवश होंगे.09 खलारी 08: घायल मजदूर बीरेंद्र राम को रांची भेजते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

