30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क पर उतरे फुटपाथ दुकानदार, रोड जाम

करीब एक घंटे रहा जाम, पुलिस के समझाने के बाद हटा

रांची. रांची नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में गुरुवार को मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार सड़क पर उतर आये. दुकानदारों ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के समीप बांस-बल्ली व बैरियर लगाकर सड़क को जाम कर दिया. एक घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही. इस कारण मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलने पर मोरहाबादी टीओपी की पुलिस दुकानदारों के पास पहुंची. लेकिन दुकानदार पुलिसवालों पर ही भड़क गये. कहा कि दुकानों को हटाये जाने से हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन अतिक्रमण अभियान के नाम पर जिस प्रकार सब्जी व फलों को फेंका गया है, वह बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है. मामले को बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. वहीं सब्जी दुकानदारों से कहा गया कि वे किसी प्रकार के स्ट्रक़्चर का निर्माण न करें. दिन भर सब्जी बेचकर शाम में उसे लेकर घर चले जायें. यहां तिरपाल में लपेटकर सब्जी व फलों को न रखें. प्रशासन को आपलोगों से किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. आराम से दुकान लगाइये. इसके बाद दुकानदार शांत हुए.

सड़क पर बिखरा था फल व सब्जी, सफाईकर्मियों ने हटाया :

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान काफी मात्रा में फल व सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया गया था. वाहनों के चक्के से दबकर ये सड़क पर ही बिखरे पड़े थे. नतीजा दिन के नौ बजे निगम के सफाईकर्मियों ने इसे सड़क से उठाया. इधर, मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि रात के 12 बजे अतिक्रमण अभियान चलाना कहीं से उचित नहीं है. निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी बतायें कि किसके आदेश पर आधी रात को अभियान चलाया गया. अन्यथा दुकानदार सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel