24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का होगा मुफ्त इलाज, अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग

Shravani Mela 2025: मंत्री ने श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. उन्होंने कहा मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा. एक-एक श्रद्धालु की सेवा में हम एक पैर पर खड़े रहेंगे.

Shravani Mela 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. मंत्री ने श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. उन्होंने कहा मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा. एक-एक श्रद्धालु की सेवा में हम एक पैर पर खड़े रहेंगे. हर श्रद्धालु की सेहत, सुविधा और सुरक्षा मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है.

देवघर से जुड़ा है गहरा रिश्ता – मंत्री इरफान अंसारी

मंत्री ने बताया कि उनका बाबा नगरी देवघर से गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा “ये सिर्फ धरती नहीं, मेरे जीवन की आत्मा है. यहीं मेरा जन्म हुआ, यहीं मेरा बचपन बीता, और यहीं बाबा के भक्तों की सेवा करते-करते मैंने जीवन की सीख पायी है. आज जब आप सबके आशीर्वाद और बाबा बैद्यनाथ की कृपा से मुझे झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने का अवसर मिला है, तो ये सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू

श्रावण मास में देवघर में लगने वाले भव्य श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू हो गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है. बीते 23 मई को सीएम हेमंत सोरेन ने भी श्रावणी मेले को लेकर खास बैठक की थी, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये.

इसे भी पढ़ें

रांची में अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, हेल्पलाइन नंबर जारी

पोस्टमार्टम के बाद घर भी नहीं लाया गया शव, टाटा स्टील के अधिकारी समेत पूरे परिवार का हुआ अंतिम संस्कार

Om Birla Jharkhand Visit: रांची पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel