Ranchi News: राजधानी रांची में विभिन्न जगहों पर अड्डेबाजी करने वालों की अब खैर नहीं है. रांची पुलिस अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. आम जनता से अपील की गयी है कि कहीं भी अड्डाबाजी करते हुए कोई नजर आये तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8987790664 भी जारी किया गया है. अड्डेबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
अड्डेबाजी पर लगाम लगाना जरूरी
पुलिस द्वारा बताया गया कि अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं. ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है. हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अड्डेबाजी की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
RIMS में दवा और सर्जिकल आइटम की फाइल रोकने वाले कर्मियों पर गिरी गाज, वेतन रोका गया
Liquor Scam: विनय चौबे अब दांत दर्द की समस्या से परेशान, खाने में हो रही परेशानी
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को मिला साइबर सुरक्षा और करियर गाइडेंस का प्रशिक्षण