रांची. नौवें शंकर-विजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. दिन के पहले मैच में गोसाई ब्रदर्स बड़ा घाघरा ने भगत इलेक्ट्रॉनिक को 2-0 से हराया. गोसाई ब्रदर्स की ओर से कैफ (पांचवें मिनट) और मार्टिश (51वें मिनट) ने गोल किये. कैफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में लिमिटेड एफसी ने दीपक ब्रदर्स बुढ़मू को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर थीं. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लिमिटेड एफसी के लालू को दिया गया. शनिवार को पहला मैच 5 घरवा और दीपक ब्रदर्स रांची, जबकि दूसरा मैच येलो स्टार क्लब कुटयातू और कवाली एफसी के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

