रांची. शालिनी अस्पताल सोसो, अनगड़ा, ओरमांझी, रूक्का और आसपास के इलाके के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यहां काफी कम खर्च में अनुभवी चिकित्सकों की ओर से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. महिला व प्रसूति रोग सहित अन्य विशेषज्ञता सेवाओं के मामले में यह अस्पताल लोगों की पहली पसंद है. अस्पताल में कई अनुभवी व वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शालिनी अस्पताल उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से प्रत्येक माह ग्रामीण क्षेत्रों में छह चिकित्सा शिविर लगाता है, जो नि:शुल्क होता है. अस्पताल में डॉ निशा, डॉ अमन सांकी, डॉ डीपी मिश्रा, डॉ पीआर बाखला, डॉ संजय कुमार जैसे वरिष्ठ चिकित्सक कार्यरत हैं. उषा मार्टिन फाउंडेशन के साथ मिल कर अस्पताल आरोग्यम परियोजना के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए गांव-गांव में विशेष कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व के लिए संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन देने सहित कई तरह के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

