10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, मैदानों और छतों पर जमी ओस

खलारी में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और ठंड अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी.

खलारी. खलारी में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और ठंड अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी. तड़के सुबह खलारी क्षेत्र में घास पर जमी ओस ने एसीसी मैदान को मानो सफेद चादर से ढक दिया. खुले मैदान, छतें और घास की पत्तियां पाले से सफेद नजर आयीं. सुबह टहलने निकले लोगों के लिए यह दृश्य कौतूहल का विषय बना रहा. मौसम के आंकड़ों के अनुसार खलारी में न्यूनतम तापमान लगभग दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह से ही हाड़ कंपा देनेवाली ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया. वहीं शीतलहरी के चलने से ठंड का असर और भी बढ़ गया. हालांकि दिन में आसमान पूरी तरह साफ रहा और तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह और शाम कनकनी भरी ठंड लगातार परेशान करती रही. घरों की छतों पर रखे पीवीसी टैंकों का पानी तड़के बर्फीला हो जा रहा है, जिससे दैनिक कार्यों में महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड का असर सबसे ज्यादा सीसीएल कर्मियों और दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिला, जिन्हें सुबह और शाम काम पर निकलना भारी पड़ रहा है. चौक-चौराहों पर चाय दुकानों में लगी भीड़ ठंड से बचने का अलग ही नजारा पेश कर रही थी. शाम ढलते ही तापमान में फिर गिरावट आने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. ठंड से बचाव के लिए दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. वहीं केडी मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों में ठंड के कारण दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तुलना में काफी पहले बंद हो जा रही हैं. ठंड के इस बढ़ते प्रकोप से खलारी प्रखंड क्षेत्र में आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है.

खलारी में न्यूनतम तापमान लगभग दो डिग्री सेल्सियस दर्ज रह

स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैंB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel