26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सार्जेंट मेजर की पत्नी से निवेश के नाम पर ठगी

अरगोड़ा थाना में केस दर्ज

रांची. सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक की पत्नी प्रिया पाठक ने निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा देने के नाम पर ठगी के आरोप में टीए रामा ट्रेडिंग कंपनी के अज्ञात लोगों पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्हें परिचित नगड़ी निवासी डॉ अनिल कुमार मिश्रा द्वारा एक लिंक भेजा गया था. जिसमें बताया गया था कि संबंधित कंपनी में रुपये निवेश करने और आगे कुछ लोगों को जोड़ने पर मुनाफा होता है. इसके बाद उन्होंने चार लाख मुनाफा के लोभ में टीए रामा कंपनी में रुपये निवेश किया. कुछ समय तक कंपनी द्वारा लाभ देने के बाद मोबाइल ऐप बंद कर दिया गया और कंपनी भाग गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

40 युवाओं को दिया गया फ्लेबोटोमी तकनीक का प्रशिक्षण

रांची. सीएमपीडीआइ के सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड के 40 अनुसूचित जाति/जनजाति के बेरोजगार युवाओं को फ्लेबोटोमी तकनीशियन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के लिए सीएमपीडीआइ ने फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज (एफजीएस) के साथ साझेदारी की है. फ्लेबोटोमी तकनीशियन पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रयोगशालाओं, अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, चिकित्सकों के कार्यालयों, निजी क्लीनिकों, रक्त बैंकों, डायग्नोस्टिक केंद्रों, इंफ्यूजन सेंटर्स और रक्तदान केंद्रों के संचालन की व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel