22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के अमूल्य धरोहर हैं वरिष्ठ व दिव्यांग : संजय सेठ

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) में 75वां सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन

प्रतिनिधि, नामकुम.

केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वायोश्री व एडिट योजना के तहत वरिष्ठ व दिव्यांगों के सम्मान, सुरक्षा व सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) में 75वां सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने संयुक्त रूप से 225 बुजुर्गों व दिव्यांगों के बीच 26.07 लाख मूल्य के 1281 सहायक उपकरण वितरण किया गया. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ व दिव्यांग समाज के अमूल्य धरोहर हैं. उन्हें सम्मान, सुरक्षा व आत्मनिर्भरता प्रदान करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. कहा प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाकर नर सेवा नारायण सेवा की भावना से कार्य किया जा रहा है. सुरभि सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है. सूर्यमणि प्रसाद ने कहा ऐसे शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता व सामाजिक सहभागिता की भावना मजबूत होती है. शिविर में 26.07 लाख रुपये के 52 श्रवण यंत्र, 24 कमोड युक्त चालित कुर्सियां, 194 व्हीलचेयर, 428 घुटने की टोपी, 214 कमर का बेल्ट सहित 1281 उपकरण बांटे गये.

75वां सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन

225 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel