रांची. राज्य के विभिन्न जिलों के वरिष्ठ कलाकारों ने झारखंडी भाषा, कला और संस्कृति के विकास के लिए झारखंडी क्षेत्रीय कलाकार सोसाइटी संस्था का गठन किया. गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर चुने गये पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गयी. नव निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कलाकार पवन कुमार रॉय का चयन किया गया. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य क्षेत्रीय कला, संस्कृति, झारखंड के फिल्म नीती, कलाकारों के संरक्षण, प्रोत्साहन व उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर झारखंड के कलाकार जिस पहचान से अब तक वंचित हैं उनको उनका हक और सम्मान अवश्य दिलायेंगे. उपाध्यक्ष अनिता बाड़ा, वर्षा लकड़ा, राजू केरकेट्टा, ज्योति मिंज, सचिव रमण गुप्ता, मोनू राज, पंकज राय, सत्या महतो, महासचिव रुपेश बड़ाइक, कवि किशन, आलोक राज, दशरथ हांसदा, किशन राज, कोषाध्यक्ष मनोज शहरी, उपकोषाध्यक्ष आशिष तिग्गा, प्रवक्ता कुमार सौरभ का नाम जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

