14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC में सुरक्षा अधिकारी ही पैसा लेकर कराता था अवैध निर्माण, ऑडियो रिकाॅर्डिंग आया सामने

एचईसी में सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार आवासीय परिसर में अवैध तरीके से दुकान और मकान बनाने वालों से पैसे की मांग करते थे और पैसा नहीं मिलने पर निर्माण को ध्वस्त कर देते हैं. कई लोगों ने मौखिक रूप से प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी. इससे संबंधित ऑडियो रिकाॅर्डिंग भी सामने आया है.

एचईसी के आवासीय परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस अधिकारी को दी गयी थी, वही अवैध निर्माण में शामिल मिला. इससे संबंधित पांच ऑडियो रिकाॅर्डिंग का क्लिप किसी ने प्रबंधन को भेजा है. इसमें संतोष कुमार सिंह लोगों से अवैध निर्माण के एवज में डील कर रहा है. इसके आधार पर प्रबंधन ने सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला वित्त विभाग में कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार आवासीय परिसर में अवैध तरीके से दुकान और मकान बनाने वालों से पैसे की मांग करते थे और पैसा नहीं मिलने पर निर्माण को ध्वस्त कर देते हैं. कई लोगों ने मौखिक रूप से प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी. इसमें पुरानी विधानसभा स्थित रशियन होस्टल परिसर में अवैध निर्माण, सेक्टर टू बाजार में अवैध तरीके से निर्माण, राजेंद्र भवन के पास, पंचमुखी मंदिर के सामने सहित अन्य जगहों पर 30 से 70 हजार रुपये लेकर अवैध निर्माण कराया गया था.

ऑडियो रिकाॅर्डिंग में बातचीत

अवैध निर्माण कराने वाला (व्यक्ति) : संतोष जी, सॉरी बॉस

संतोष सिंह : आपके यहां सुरक्षा कर्मी जा रहा है. आपकी दुकान के सामने स्वीट इंडिया का टूटा ना.

व्यक्ति : अभी हम मिलने आ रहे हैं आपसे.

संतोष : मत मिलिये हमसे. आप ज्यादा चालाक बन रहे हैं.

व्यक्ति : वह बात नहीं है.

संतोष : आपने जो अवैध निर्माण किया है, उसे सुरक्षा कर्मी तोड़ेगा. सावल आदि लेकर निकला है.

व्यक्ति : नहीं-नहीं आपसे मिलने आ रहे हैं.

संतोष : आप क्यों मिलियेगा. छोड़ दीजिये.

संतोष : उस दिन भीड़ में हम आपका अवैध निर्माण नहीं तोड़े. आप ज्यादा चालाक बन रहे हैं. स्वीट इंडिया का पूरा टूटा ना.

व्यक्ति : हम 15 से 20 मिनट में आप से मिलेंगे.

संतोष : नहीं, अब आप मेरा घर चल जाइये. हम घर में बोल देंगे. फिर अगर आना है, तो प्रोजेक्ट के पास आइये. अच्छा क्या निर्णय हुआ आपका.

व्यक्ति : आपसे सेटलमेंट करना है. जितना बोले थे उतना नहीं होगा, कितना कम कर सकते हैं.

संतोष : तो थोड़ा नुकसान सह लें. दूसरे का तोड़ दिये और आपका छोड़ दिये. बहुत लोग सवाल कर रहे हैं. आपका क्यों छोड़ दिये.

व्यक्ति : ठीक है. आप सुरक्षा कर्मी को भेजिये. थोड़ा सा तोड़ कर वीडियो बना लेगा. आपके ऊपर भी आंच नहीं आयेगा. आपसे जो तय हुआ है, वह कर देंगे.

संतोष : पहले तो आप कम नहीं कराये थे.

व्यक्ति : ठीक है. प्रोजेक्ट भवन के पास बात करते हैं. इसके बाद फोन कट जाता है.

Also Read: HEC में 1600 से अधिक सप्लाईकर्मियों की कट सकती है सैलरी, काम नहीं, तो वेतन नहीं के फार्मूला पर हो रहा विचार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel