प्रतिनिधि, मांडर.
ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में छह से 10 वर्ष के बच्चों (कब एंड बुलबुल) और 10 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को आउटडोर कौशल विकास के अंतर्गत: टेंट पिचिंग, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, कैंपिंग तकनीक, नेतृत्व प्रशिक्षण के अंतर्गत निर्णय लेना, जिम्मेदारी, चरित्र निर्माण के अंतर्गत अनुशासन, सामाजिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया. समारोह में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड की राज्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने का तरीका सीखाता है. यह छात्रों को बेहतर नागरिक बनाता है. इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का निर्माण, जीवन कौशल सीखने, चरित्र को विकसित करने और अच्छा नागरिक बनने में मदद करने जैसे गुणों को बढ़ाता है. समारोह में प्रशिक्षित छात्रों ने स्काउट के झंडे करे लेकर अनुशासन, कर्तव्य एवं सुसंस्कृत नागरिक बनने की शपथ ली. टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सभी छात्रों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर लोहरदगा जिलाध्यक्ष राज कुमार वर्मा, प्रशिक्षण प्रमुख हरिओम प्रसाद, सहायक सुभाष कुमार, प्रेम ठाकुर, शोएब खान, जितेंद्र सिंह, कैस्ट्रो सिंह, तौफीक आलम व प्राचार्य इवोन ई एक्का मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है