10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा की झलक

मैक्लुस्कीगंज जोभीया स्थित वाइबीएन गुरुकुलम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज जोभीया स्थित वाइबीएन गुरुकुलम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर सह प्रिंसिपल डॉ सीएस ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक सोच को मॉडल का रूप दिया. निरीक्षण के क्रम में एकेडमी के संस्थापक अल्फ्रेड जॉर्ज डी रोजारियो ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विज्ञान के बगैर हमारा जीवन असंभव है. बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल व प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक चेतना का विकास करना है. इस दौरान विश्व महाद्वीपों के मानचित्र, ज्वालामुखी, सौर्य मंडल पर आधारित प्रदर्शनी, मॉडल स्मार्ट सिटी, मॉडल चित्र प्रदर्शक यंत्र, जल शुद्धिकरण यंत्र, प्रकाश संश्लेषण तथा पृथ्वी की परतों पर आधारित मॉडल सहित अन्य मॉडल प्रदर्शनी में शामिल किया गया. निरीक्षण कर प्रिंसिपल डॉ सीएस ठाकुर ने छात्रों का मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. वहीं राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन वॉलीबॉल से किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शशांक तिवारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, सुनीता कुमारी, दीपक कुमार, शुभम मुखर्जी, शशिकांत, स्वाति देवी, राहुल, प्रियांशु, आशीष महतो, मनीषा, पूर्णिमा, शीला, जेजे मल्ला सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

वाइबीएन गुरुकुलम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel