सिल्ली. सिल्ली स्थित अरुणुमा मॉडर्न पब्लिक स्कूल की शिक्षिका वैनेशा मेरी हेंब्रम (25) ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक शिक्षिका स्कूल की ओर से दिये गये छाताटांड़ स्थित एक घर के कमरे में रह रही थी. इस कमरे के बगल में स्कूल की प्रिंसिपल ममता सिंह भी रहती हैं. स्कूल के संचालक राधेश्याम साहू के अनुसार स्कूल जाने का वक्त ममता सिंह ने शिक्षिका को कमरे के बाहर से आवाज लगायी, लेकिन कुछ जवाब नहीं मिला. किसी तरह दरवाजा खोल जब वह अंदर गयीं, तो देखा शिक्षिका का शव साड़ी के बने फंदे से झूल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शिक्षिका मूल रूप से चाईबासा की रहनेवाली थी. वह रांची के लोवाडीह में अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहती थी. स्कूल जाने में परेशानी नहीं हो, इसे लेकर शिक्षिका को वहां कमरा दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है