School Reopen Latest News Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूल 20 सितंबर (सोमवार)से खुल जायेंगे. इससे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गयी थी. राज्य में कोरोना पर लगाम लगते और संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद हेमंत सरकार ने कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है. फिलहाल, कक्षा 5 तक की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले दिनों आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की थी. इसमें स्कूल-कॉलेज को खोलने संबंधी अनुमति दी थी. इसके तहत झारखंड के सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गयी थी यानी अब कक्षा 6 से ऊपर के बच्चे स्कूल जा पायेंगे और ऑनलाइन की जगर ये स्कूल जाकर ऑफलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों के लिए भी निर्देश जारी किये थे. इसके तहत कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी वर्ष की ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गयी है यानी अब विद्यार्थी कॉलेज जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये थे और ऑनलाइन क्लास चल रही थी. पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गयी थी. कल 20 सितंबर से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए स्कूल खुल जायेंगे और बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra