आदर्श उच्च विद्यालय रुगड़ी 105 विद्यार्थियों का मैट्रिक परीक्षा फॉर्म नहीं भराया
105 विद्यार्थियों का नियमानुसार कक्षा में 75 प्रतिशत नहीं है उपस्थिति
प्रतिनिधि, बुंडू.
अनुमंडल अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय रुगड़ी के दसवीं के 105 छात्र-छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने से प्रिंसिपल ने रोक लगा दी है. 13 दिसंबर को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. दसवीं कक्षा में कुल 166 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें 61 छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा गया है. वांछित 105 छात्रों व उनके अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिपल प्रीति कुजूर के द्वारा 75% कक्षा में उपस्थिति नहीं होने के कारण फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. इस संदर्भ में प्रिंसिपल से दूरभाष पर संपर्क किया गया. लेकिन छात्रों की समस्याओं के बारे में कुछ नहीं बताया. प्रिंसिपल के निर्णय से छात्र और अभिभावकों में भारी आक्रोश है. अभिभावक श्याम चंद महतो, संतोष साहू, कमलाकांत महतो, श्याम लाल मुंडा, मंगल स्वासी, प्रदीप साहू, शाखा महतो ने जैक सदस्य अली अल अराफात से मिलकर प्रिंसिपल की मनमानी और छात्रों को फॉर्म नहीं देने की शिकायत की. जैक सदस्य ने जैक के अध्यक्ष और जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची से बात कर वंचित छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग की है. अभिभावक और छात्रों ने फॉर्म नहीं भरने देने पर विद्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

