12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 3119 शिक्षकों व 690 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति शुरू, जानें परीक्षा से संबंधित जरूरी बातें

राज्य के प्लस टू विद्यालयों में शिक्षक व प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इसकी अधियाचना भेज दी गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा दोनों नियुक्तियों के लिए प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया था.

झारखंड के प्लस 2 स्कूलों में 3119 शिक्षकों और 619 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग ने नियुक्तियों का प्रस्ताव पहले ही कार्मिक विभाग को भेज दिया था. अब इसकी अधियाचना भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है.

वहीं 230 विद्यालय में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति होगी. विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप 11 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. वहीं एक विद्यालय में तीन प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की जायेगी. भौतिकी, जीव विज्ञान व रसायन विषय में एक-एक प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति होगी. राज्य गठन के बाद पहली बार प्लस टू विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की जायेगी. चार वर्ष बाद एक बार फिर से प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. परीक्षा प्रक्रिया में वहीं अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो झारखंड से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में पास होंगे. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह प्रावधान शिथिल है.

प्रथम पत्र में 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य :

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 400 अंकों की होगी. पत्र एक में 100 अंकों की सामान्य ज्ञान व हिंदी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरे पत्र में संबंधित विषय की 300 अंकों की परीक्षा होगी. प्रश्न पत्र एक क्वालीफाइंग होगा. मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए प्रथम पत्र का अंक नहीं जोड़ा जायेगा. प्रथम पत्र में 33 फीसदी अंक नहीं लाने पर द्वितीय पत्र की जांच नहीं होगी. द्वितीय पत्र में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अंक में पांच प्रतिशत की छूट दी गयी है.

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष :

नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 21 व अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. महिला के लिए 43, पिछड़ा वर्ग के लिए 42 और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. विकलांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है. जिस वर्ष नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होगा, उस वर्ष एक जनवरी से उम्र की गणना की जायेगी.

इन विषयों में होगी नियुक्ति :

विद्यालयों में गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, संस्कृत, हिंदी अंग्रेजी व अकाउंट विषय में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

75 फीसदी सीट पर सीधी नियुक्ति

शिक्षकों के 75 फीसदी सीटों पर सीधी नियुक्ति होगी. प्लस टू स्कूल में हाइस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित सीट 50 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. शिक्षकों के लिए आरक्षित पद रिक्त रहने पर उसे भी सीधी नियुक्ति से भर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें