8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarhul 2022: राजधानी रांची में आज निकलेगी शोभा यात्रा, सुरक्षा को लेकर क्या है प्रशासन की तैयारी

आज राजधानी रांची में सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी, इसके लिए 1500 जवान तैनात रहेंगे, ग्रामीण इलाकों में 34 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कंट्रोल रूम को भी अल्रर्ट किया गया है

रांची: रांची में सोमवार को सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके मद्देनजर रांची जिले में 121 मजिस्ट्रेट, 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और 1500 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे शहर को छह जोन में बांटकर गश्ती दल को तैनात किया गया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में 34 महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

दरअसल, कोरोना के साये से निकल कर दो साल बाद इस बाद धूमधाम से सरहुल का जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ जुलूस निकालेने की इजाजत दी है, जिससे आदिवासी समाज उत्साहित है.

Also Read: झारखंड ही नहीं नेपाल, भूटान और बंग्लादेश में भी मनाया जाता है सरहुल, जानें क्या है मनाने का तरीका

हालांकि, जिला प्रशासन ने सरहुल जुलूस में लोगों की संख्या पहले से ही निर्धारित की है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार त्योहार में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल सकते हैं. इसी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शहर के सभी चौक-चौराहों, प्रमुख सड़कों और सरना स्थल में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सरहुल जुलूस में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कंट्रोल रूम को सतर्क किया गया है. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें