रांची. डीएसपीएमयू , रांची परिसर में मंगलवार को सरहुल पर्व पर समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन विवि के विभिन्न जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभागों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. मौके पर प्रकृति पर्व सरहुल का आयोजन पूरे विधि-विधान और नृत्य संगीत के साथ किया गया. इस अवसर झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति डॉ टीएन साहू, पूर्व कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, पूर्व कार्यकारी कुलपति डॉ यूसी मेहता, पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख और डॉ सर्वोत्तम कुमार उपस्थित रहे.
लोगों ने किया सामूहिक नृत्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएसपीएयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि सरहुल झारखंड का सबसे बड़ा नृत्य उत्सव है. यहां चलना, नृत्य व बोलना ही गीत-संगीत का परिचायक है. उन्होंने आगे कहा कि सरहुल पर्व के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल सभी आयु वर्ग के लोग एक लय और ताल में नृत्य और एकता का संदेश देते हैं. इस मौके पर सभी अतिथियों ने अखड़ा में लय और ताल के साथ सामूहिक नृत्य और गायन किया. मंच संचालन डॉ जय किशोर मंगल और डॉ डुमनी माई मुर्मू ने किया. मौके पर विवि के शिक्षकों, कर्मियों और जनजातीय और भाषा विभाग के विद्यार्थियों की मौजूदगी रही. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है