11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : पोप फ्रांसिस की याद में संत मरिया महागिरजाघर में श्रद्धा की प्रार्थना

संत मरिया महागिरजाघर में शुक्रवार को दिवंगत पोप फ्रांसिस की स्मृति में विशेष आराधना हुई. मुख्य अनुष्ठक व पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया.

रांची. संत मरिया महागिरजाघर में शुक्रवार को दिवंगत पोप फ्रांसिस की स्मृति में विशेष आराधना हुई. मुख्य अनुष्ठक व पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया. फादर आनंद डेविड ने कहा कि ईश्वर, नबी, दूत के रूप में ऐेसे लोगों को चुनते हैं, जो उनकी मुक्ति योजना को आगे बढ़ायें. ईश्वर द्वारा नियुक्त कलीसिया के चरवाहे के रूप में संत पिता भी चुने गये थे.पोप बनते समय परंपरा के अनुसार उन्हें अपना पुराना नाम छोड़ना था और नया नाम चुनना था. उन्होंने असीसी के संत फ्रांसिस के नाम पर अपना नाम फ्रांसिस रखा. संत फ्रांसिस के आदर्शों के अनुरूप ही अपना जीवन जिया और मनुष्य, पशु-पक्षी, पर्यावरण, प्रकृति को अपना प्रेम दिया. विश्व के लिए उनका योगदान असीसी के संत फ्रांसिस की तरह मिलता-जुलता है.

पोप फ्रांसिस ने इटली पहुंचे प्रवासी लोगों को शरण देने की वकालत की

फादर आनंद डेविड ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने इटली पहुंचे प्रवासी लोगों को शरण देने की वकालत की. कैदियों के पैर धोएं और अंतरधार्मिक वार्तालाप को बढ़ावा दिया. साथ ही प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की जोरदार वकालत की. अपने जीवन और कार्यों से एक सच्चा मसीही का आदर्श प्रस्तुत किया.इस अवसर पर महागिरजाघर के मुख्य द्वार पर काला झंडा फहराया गया. इसके बाद महागिरजाघर के सामने से अंदर वेदी तक पोप फ्रांसिस की तस्वीर के साथ प्रोसेशन निकाला गया.

पोप फ्रांसिस के कार्यकाल में पांच भारतीय संत घोषित हुए

कैथोलिक कलीसिया के सर्वोच्च धार्मिक अगुवा, पोप फ्रांसिस का दफन संस्कार शनिवार को होगा. पोप फ्रांसिस ने कई कार्यों की वजह से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. पोप फ्रांसिस के कार्यकाल में पांच भारतीयों को संत घोषित किया गया. कैथोलिक सभा रांची के अध्यक्ष अजय टोप्पो ने कहा कि 23 नवंबर 2014 को कुरियाकुस इलियास चावरा और संत यूफ्रासियस एलुवाथींगल संत घोषित किये गये. 14 जनवरी 2015 को संत जोसफ वाज संत घोषित हुए. 13 अक्तूबर 2019 को मरियम थ्रेसिया चिरामेल को संत घोषित किया गया. 15 मई 2022 को देवसहायम पिल्लई को संत घोषित किया गया. अजय टोप्पो ने कहा कि बड़ी बात है कि किसी एक पोप के कार्यकाल में पांच भारतीयों को संत की उपाधि दी गयी. पोप के पर्यावरण संबंधी मामले दुनिया में चर्चा का विषय बने. जंगल बचाओ आंदोलन के संजय बसु मलिक ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने अपने विश्व पत्र लौदातो सी में पर्यावरण संबंधी विचार व्यक्त किये थे. यह विश्व पत्र 24 मई 2015 को पेंतेकोस्त के दिन संत पेत्रुस के महागिरजा रोम से जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel