रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मंईयां सम्मान की राशि लाभुकों के बैंक खातों में भेजने की घोषणा की. एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा : झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की सभी मंईयां को सम्मान राशि के पूरे 7500 रुपये बैंक खातों में पहुंच रहे हैं. अब होली के पावन पर्व पर सभी मंईयां अपने परिवार के साथ खुले मन से रंगों का आनंद ले सकती हैं. इस सम्मान राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में कर सकती हैं.
यह राशि आपके सम्मान की राशि है
एक अन्य पोस्ट में श्री सोरेन ने लिखा है : आनेवाले दिनों में होली, बाहा पर्व और ईद भी है. मुझे विश्वास है कि मंईयां सम्मान की राशि, जो माताओं-बहनों के खातों में जा रही है, वह उनके और उनके परिवार को त्योहारों को हर्षोल्लासपूर्वक मनाने में मदद करेगी. उनकी जरूरतों को पूरा करने में सार्थक सिद्ध होगी. यह राशि आपके सम्मान की राशि है, यह राशि आपके स्वाभिमान की राशि है. झारखंड की लाखों मंईयां से किये वादों को हम निभाने का काम कर रहे हैं. राज्य की हर मंईयां को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि आशा है कि भाजपा भी अपने राज्यों में माताओं और बहनों से किये गये वादों को पूरा करने का काम करेगी. झारखंड के पदचिह्नों पर चलने का काम जल्द करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है