सिल्ली. संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिल्ली खंड के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को सिल्ली धर्मशाला में शस्त्र पूजन किया. सभी स्वयंसेवकों ने शस्त्र की पूजा की. विधिवत पूजन एवं सामूहिक गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. खंड बौद्धिक प्रमुख चंदन विश्वकर्मा ने समाज में शस्त्र पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख विष्णु गिरि, सामाजिक समरसता प्रमुख नंद किशोर साई, चंदन विश्वकर्मा, व्यवस्था प्रमुख प्रकाश अग्रवाल, गुड्डू मिश्रा, दिव्यांश मिश्र, विजय जालान, राजेश अग्रवाल, शिवलाल महतो, अमित स्वर्णकार, भोला नाथ माझी, प्रताप महतो, डॉ समीर हजाम सहित काफी स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

