सिल्ली.
मुरी आरपीएफ पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू करके सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. मुरी आरपीएफ इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि मेरी सहेली की टीम ने मुरी स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान दोनों बच्चियों को संदेहास्पद स्थिति में देखा. उनसे पूछताछ की. पूछने के क्रम में पता चला कि ये दोनों को अपने घर में बिना किसी को बताये ही रांची जा रही थी. ये लड़कियां किसी दिल्ली के लड़के के साथ बातचीत करती थीं. उसी के बहकावे में आकर इन्होंने रांची जाने का फैसला किया. मुरी आरपीएफ थाना प्रभारी ने दोनों बच्चियों को मुरी आरपीएफ थाने में बिठाकर उनके अभिभावकों को बुलवाया. उनके साथ ही महिला आरपीएफ कर्मी की निगरानी में बच्चियों को बुधवार की शाम चाइल्ड वेलफेयर सेंटर को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

