Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. इनमें एक बच्ची शामिल है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर की चपेट में दो बाइक सवार आ गए. इससे एक बाइक सवार रामगढ़ जिले के पतरातू निवासी सोनू कुमार की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर अपने पिता के साथ सवार रांची के हटिया थाना क्षेत्र की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी है.
ट्रेलर की चपेट में आने से मौत
रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के राड़हा पुल के समीप अनियंत्रित ट्रेलर के पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक हटिया थाना क्षेत्र की 8 वर्षीया बच्ची चिक्की कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी हादसे में रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी.
एक माह पहले हुई थी सोनू की शादी
रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ापुल के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी है. एक मोटरसाइकिल पर सवार मृतक सोनू कुमार पतरातू का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वह पतरातू बाजार स्थित मड़ाई टोला का निवासी था. एक माह पूर्व सोनू कुमार की शादी हुई थी. इसी घटना में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार मुकेश कुमार की पुत्री चिक्की कुमारी (8 वर्ष) की मौत हो गयी है. मृतक रांची के हटिया थाना क्षेत्र की थी.
रिपोर्ट : गुलाम रब्बानी (कांके)/अजय तिवारी (पतरातू)