11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news रिम्स ने 2.40 करोड़ विभाग को किया सरेंडर

रिम्स की पुरानी बिल्डिंग के भवन के जीर्णोद्धार करने की योजना रिम्स द्वारा बनायी गयी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से इसकी अनुमति नहीं मिल पायी थी.

रांची. रिम्स प्रबंधन ने योजना मद में 2.40 करोड़ सरेंडर कर दिया है. बता दें कि रिम्स की पुरानी बिल्डिंग के भवन के जीर्णोद्धार करने की योजना रिम्स द्वारा बनायी गयी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से इसकी अनुमति नहीं मिल पायी थी. ऐसे में फंड का पैसा रिम्स के पास पड़ा हुआ था. वहीं, मशीन की खरीदारी भी नहीं हो पायी थी, इसलिए पैसा लौटा दिया गया. अब नये फंड की स्वीकृति होने पर रिम्स को दोबारा से राशि मुहैया करा दी जायेगी.

आरएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद का निधन

रांची़ आरएमसीएच (वर्तमान रिम्स) के पूर्व प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद का निधन सोमवार की रात आठ बजे हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उनके पुत्र डॉ राहुल प्रसाद ने बताया कि अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में बुधवार को होगा. अंतिम यात्रा बरियातू स्थित (डीएवी बरियातू के पीछे) उनके आवास से निकलेगी.

पुलिस ट्रेड में बहाली के लिए नौ जुलाई तक करें आवेदन

रांची. झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2025 के तहत चतुर्थवर्गीय ट्रेड से पुलिस ट्रेड में प्रोन्नति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है. गृह विभाग की अधिसूचना के तहत पुलिस ट्रेड समूह (ग) में 50 प्रतिशत नियुक्ति सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जानी है. इस नियुक्ति के लिए वे ही अभ्यर्थी योग्य होंगे, जो झारखंड राज्य के किसी जिला, इकाई, वाहिनी में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर कार्यरत हैं. उक्त नियमावली के 17 (ii) में सीमित विभागीय परीक्षा में सम्मिलित होने की योग्यता निर्धारित है. सीमित विभागीय परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर से संबंधित जिला/इकाई/वाहिनी में पुलिस अधीक्षक या समकक्ष पदाधिकारी के नाम से अपना आवेदन समर्पित करेंगे. आवेदन नौ जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे तक कर सकेंगे. यदि डाक से आवेदन भेजा जाता है, तो नौ जुलाई 2025 के दोपहर 12 बजे तक निश्चित रूप से प्राप्त होना चाहिए. पुलिस विभाग के किसी भी विभाग में कार्यरत चतुर्थवर्गीय ट्रेड के कर्मी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2025 एवं आवेदन का प्रारूप झारखंड पुलिस के वेबसाइट (jhpolice.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel