27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हृदय रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत, अब इस अस्पताल में मिलेगा सस्ते दर पर स्टेंट और पेसमेकर

रिम्स प्रबंधन कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों से भी आग्रह करेगा कि सामान्य मरीजों को अमृत फार्मेसी से स्टेंट और पेसमेकर मिलने की जानकारी दें. इससे मरीजों को कम खर्च लगेगा.

रांची : कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती सामान्य हृदय रोगियों को भी सस्ती दर पर स्टेंट और पेसमेकर मिलेंगे. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने अमृत फार्मेसी को निर्देश जारी किया है. वही, इसको लेकर प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है. फिलहाल कार्डियोलॉजी विभाग में आयुष्मान और अन्य योजना से जुड़े लाभुकों को ही सस्ती दर पर स्टेंट और पेसमेकर उपलब्ध कराया जा रहा है.

इधर, रिम्स प्रबंधन कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों से भी आग्रह करेगा कि सामान्य मरीजों को अमृत फार्मेसी से स्टेंट और पेसमेकर मिलने की जानकारी दें. इससे मरीजों को कम खर्च लगेगा. वहीं, अमृत फार्मेसी ब्रांडेड दवाएं सस्ती दर पर मरीजों को उपलब्ध करा रही है.

बोले रिम्स अधीक्षक

रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने कहा कि स्टेंट और पेसमेकर सामान्य मरीजों को भी सस्ती दर पर उपलब्ध हो, इसके लिए अमृत फार्मेसी को निर्देश दिया गया है. इससे सामान्य मरीजों को राहत मिलेगी. हर विभाग को अमृत फार्मेसी से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है.

रिम्स में मरीजों की सुविधा के लिए बनेंगे शेड, प्रस्ताव तैयार

रिम्स में मरीजों की सुविधा के लिए जगह-जगह शेड का निर्माण किया जायेगा. एक शेड मल्टी स्टाेरेज पार्किंग वार्ड से मुख्य अस्पताल के बीच बनेगा. वहीं, दूसरा शेड कैंसर वार्ड से डेंटल कॉलेज को जोड़ते हुए सुपर स्पेशियालिटी विंग तक बनाया जायेगा. इसके अलावा पेइंग वार्ड से भी सेंट्रल इमरजेंसी तक शेड बनाया जायेगा. उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि शेड के नीचे की सड़क को ऐसा बनाया जायेगा कि उस पर ट्रॉली और स्ट्रेचर भी आसानी से चल पाये. इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है. शीघ्र निविदा निकालकर एजेंसी का चयन किया जायेगा. उम्मीद है कि गर्मी से पहले शेड का निर्माण करा लिया जाये. वर्तमान में ब्लड बैंक व पुराने ट्रॉमा सेंटर के पास शेड का निर्माण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें