रांची. रिम्स शासी परिषद (जीबी) की 61वीं बैठक गुरुवार को प्रशासनिक भवन में दोपहर 12 बजे से होगी. अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री सह जीबी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी करेंगे. इस बैठक में 25 एजेंडा पर चर्चा होगी. मुख्य एजेंडा में नये सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू करने और पूर्व में संचालित कोर्स की सीट बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. विभिन्न विभागों में मशीनों को संचालित करने के लिए 30 टेक्नीशियन की नियुक्ति का प्रस्ताव भी एजेंडा में शामिल है. इसके अलावा नर्स और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति, पदोन्नति और सेवा शर्तों में संशोधन पर भी विचार होगा. छात्रवृत्ति, टेंडर और मानदेय पर भी चर्चा इंटर्न की छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोत्तरी, बायोबेस्ट निष्पादन के लिए तीसरी बार सिंगल टेंडर पर एजेंसी चयन, आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध कर्मियों की मजदूरी में संशोधन, होमगार्ड जवानों के मानदेय का बकाया भुगतान और डॉ अंशुल कुमार पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपमुक्त करने पर विचार होगा. इसके अलावा किचन टेंडर, कॉर्निया वितरण, कफन या अंत्येष्टि के लिए ₹5,000 की सामग्री उपलब्ध कराने और शिशु शल्य विभाग में दो मॉड्यूलर ओटी के लिए ₹7.24 करोड़ की लंबित राशि के भुगतान पर निर्णय लिया जायेगा.
रिम्स निदेशक का स्पष्टीकरण और नेत्र संस्थान भी एजेंडा
जीबी में निदेशक डॉ राजकुमार से पूछे गये स्पष्टीकरण और उनके जवाब को भी एजेंडा में शामिल किया गया है. इस मुद्दे पर दो अलग एजेंडा रखे गये हैं. सूत्रों के अनुसार निदेशक ने सभी साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की स्थापना और संचालन पर विचार किया जायेगा. पीआरओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भी एजेंडा में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

