रांची. आरटीसी हाइस्कूल पीएचइडी, बूटी के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 10वीं में 235 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, इसमें प्रथम श्रेणी से 109 और द्वितीय श्रेणी से 112 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में 75 विद्यार्थियों में से प्रथम श्रेणी से 31 और द्वितीय श्रेणी से 23 पास हुए हैं. विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा.
निदेशक और प्राचार्य ने बधाई दी
10वीं की परीक्षा में खुशी को 462, शिवम-460 व साक्षी को 449 अंक मिले. 12वीं की परीक्षा में रूहाणी सब्बा को 427 अंक, पूनम कुमारी पंडित- 402 अंक और नैंसी कुमारी को 394 अंक मिले. विद्यालय के निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो और प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने इसे विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया और सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है