22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : यूजी 2022–26 कॉमर्स परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग

अबुआ अधिकार मंच के मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपाा

रांची. मारवाड़ी कॉलेज के यूजी सत्र 2022–26 के कॉमर्स छात्रों ने सेमेस्टर-6 की 10 एवं 12 दिसंबर को निर्धारित परीक्षाओं की तिथि में संशोधन की मांग कॉलेज प्रशासन से की है. अबुआ अधिकार मंच के मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक उमेश कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि उन्हीं तिथियों पर कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटिंग (सीएमए) की परीक्षा भी निर्धारित है. दोनों परीक्षाओं की तिथि में टकराव से विद्यार्थी दुविधा में हैं. विशाल कुमार यादव ने कहा कि सीएमए और कॉलेज परीक्षा दोनों ही भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में किसी एक को छोड़ना छात्रों के लिए नुकसानदायक होगा. उन्होंने मांग की है कि 10 और 12 दिसंबर को प्रस्तावित कॉमर्स सेमेस्टर-6 की परीक्षाओं में आवश्यक संशोधन किया जाये, ताकि छात्र बिना तनाव के दोनों परीक्षाएं दे सकें. सारी बातों को सुनने के बाद परीक्षा नियंत्रक उमेश कुमार ने आश्वासन दिया कि छात्र हित में उचित निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो मंच चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा. मांग पत्र सौंपने वालों में विशाल कुमार यादव, फिरदौस आलिया, साकेत कुमार पांडे, प्रशांत कुमार पांडे, सैफी अंसारी, अजय यादव सहित अन्य छात्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel